कासिम से कर्मवीर बने युवक और उसके परिवार को मिल रही है धमकी…

0 56

यूपी के अलीगढ़ में कासिम से कर्मवीर बने यानी मुस्लिम से हिंदू बने युवक को अब जान से मारने की धमकी रही है. वहीं युवक ने अब पुलिस सहायता मांगी है.

युवक ने बताया कि जब से उसने मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाया है तबसे उसे और उसके परिवार को कुछ कट्टरपंथी लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही रहे है. युवक ने कुछ दिन पहले ही इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था और अपने इस धर्म परिवर्तन को उसने घर वापसी बताया था.

ये भी पढ़ें..दुल्हन ने पीरियड्स में निभाई शादी की सभी रस्में, राज खुलने पर पति ने उठाया बड़ा कदम…

पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार…

दरअसल अलीगढ़ के जंगलगढ़ी बाईपास स्थित झलकारी नगर में रहने वाले 26 वर्षीय कासिम ने बीते रविवार को परे रीति रिवाज से अपना धर्म बदल कर हिंदू धर्म अपना लिया था. कासिम ने अपने बच्चों का नाम भी हिंदू नाम के अनुसार रख दिया है. कासिम का नाम अब कर्मवीर हो गया है. कासिम का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू थे इस वजह से यह धर्मपरिवर्तन उनके लिए घरवापसी है.

हिन्दू लड़की से की थी शादी…
Related News
1 of 854

बता दें कि कासिम ने आठ साल पहले 2012 में एक हिंदू लड़की से शादी की थी. विवाह के बाद कासिम/कर्मवीर के घर वाले नहीं माने जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर उनसे अलग हो गए थे. कर्मवीर के दो बच्चे बेटा-बेटी है. कासिम के मुताबिक शादी के बाद भी उनकी पत्नी घर में अपने हिसाब से पूजा-पाठ करती थीं.

उन्होंने कहा घर में इस वातावरण को देख कर मुझे बहुत अच्छा लगता था और धीरे-धीरे मैं हिंदू धर्म के नजदीक आने लगा. कासिम ने कहा कोई धर्म खराब नही है बस जो आपको अच्छा लगे उसे स्वीकार करिए.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत…

वहीं अलीगढ़ एसपी क्राइम ब्रांच अरविंद कुमार ने कहा, ” हमने युवक की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर लिया है और उसके घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए हैं. युवक ने आरोप लगाया है कि उसके हिंदू धर्म को अपनाने पर कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिसके बाद हमने कासिम से कर्मवीर बने युवक को पुलिस प्रोटेक्शन मुहैया करा दी है.”

ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...