मुर्दों की परेड के बाद बीजेपी-सपा विधायक आमने- सामने
एटा– एटा की अलीगंज विधानसभा में मतदाता सूची में 20 हजार से ज्यादा लोगों के नाम काटे जाने और मृत दर्शाने के मामले में बीजेपी विधायक द्धारा शनिवार को जिलाधिकारी आवास पर मुर्दों की परेड कराये जाने के बाद अलीगंज बिधानसभा के बीजेपी विधायक
सत्यपाल सिंह राठौर और पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंहयादव के बीच रार बढ़ती ही जा रही है और बीजेपी और सपा विधायक के बीच आरोपों- प्रत्यारोपों का दौर जारी हो गया है।बीजेपी विधायक द्धारा मतदाता सूची में नाम काटने और जीवितों को मृत दर्शाने के मामले में जहॉं पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह और अलीगंज एसडीएम महेन्द्र सिंह तंवर पर गंभीर आरोप लगाये थे और इतनी बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से नाम काटने पर 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव प्रभावित होने की बात कही थी।
वहीं इस मामले में एस डीएम अलीगंज आईएएस महेन्द्र सिंह तंवर को एटा सदर एसडीएम और तहसीलदार रनवीर सिंह को भूलेख कार्यालय, एटा से संबद्ध किये जाने पर पूर्व सपा विधायक रामेश्वरसिंह यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पत्रकारों से कहा कि बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के चलते जिलाधिकारी सत्ता के भारी दबाव में है। उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस मेंबीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक सत्यपाल के रिश्तेदारों पर एक माह में 10 हजार अवैध तमंचे बनाने के वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये।
पूर्व सपा विधायक और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक पर अवैध शराब के कारोबार, अवैध खनन, और खाद्दान की कालाबाजारी जैसे गंभीर आरोप लगाये है। वही उन्होंने कहा कि एसडीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने जब इनके अवैध कार्यों को रोक दिया तो वोटर लिस्ट में फर्जीफिकेशन किये जाने के आरोप लगाकर जिलाधिकारी पर भारी दबाव बनाया । जिसके चलते ईमानदार छवि के एसडीएम आईएएस महेन्द्र सिंह तंवर को वहा से हटाकर तवादला कर दिया और उनके कार्य में फेरबदल किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 20 हजार से ज्यादा वोट काटने को सही बताया और अगली स्क्रीनिंग में फर्जी 25हजार और वोटों को लेकर कार्यवाही नहीं हुयी तो समाजवादी पार्टी कलैक्ट्रेट धरना स्थल पर बड़ा धरना देने को बाध्य होगी और उन्होंने बीजेपी के मौजूदा विधायक सत्यपाल के संरक्षण में उनके रिस्तेदार अवैध शराब, अवैध खनन,व भारी मात्रा में अवैध तमंचे की फैक्ट्री चलाने जैसे गम्भीर आरोप पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव ने लगाए है।
( रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )