अपने गम को भुला आनंद राय की मां के अंतिम संस्कार में आए नजर अक्षय कुमार, चेहरे पर दिखी मायूसी

अक्षय की मां अरुणा भाटिया के अंतिम संस्कार में कई सेलेब्स पहुंचे, आज सुबह हुआ था निधन

0 377

अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार 8 सितंबर की सुबह निधन हो गया। वो 77 साल की थीं। अक्षय की मां के अंतिम संस्कार में संजय दत्त, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, साजिद खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। इधर अक्षय कुमार अपनी मां का अंतिम संस्कार कर रहे थे कि तभी खबर आई कि डायरेक्टर आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया है। अक्षय को जैसे ही ये खबर पता चली वो फौरन आनंद एल राय की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

ये भी पढ़ें..दिनदहाड़े पुलिस स्टेशन के पास से महिला सब-इंस्पेक्टर को अगवा कर किया रेप

अक्षय कुमार आनंद एल राय एक साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ और ‘रक्षाबंधन’ में काम कर रहे हैं। आनंद एल राय ने बतौर डायरेक्टर स्ट्रेंजर्स, थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक, तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर निल बटे सन्नाटा, हैप्पी भाग जाएगी, शुभ मंगल सावधान, मुक्काबाज, मेरी निम्मो, हैप्पी फिर भाग जाएगी, मनमर्जियां, तुम्बाड, जीरो, लाल कप्तान, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में बनाई हैं।

Related News
1 of 289

 अक्षय

बॉलीवुड सितारों ने अक्षय की मां को श्रद्धांजलि

इससे पहले अक्षय कुमार की मां के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अजय देवगन ने लिखा- डियर अक्की, माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि। भगवान अरुणजी की आत्मा को शांति दे। वहीं सलमान खान ने लिखा- आपकी मां के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। भगवान उन्हें शांति दे। आप और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। अक्षय कुमार की को-स्टार रहीं निमरत कौर ने लिखा- आपके नुकसान के लिए बहुत दुख है। इस मुश्किल घड़ी में आपको एवं पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं। सतनाम वाहे गुरु।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments