अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे: देखे VIDEO

0 25

मनोरंजन डेस्क- बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर शायद आपके अन्दर भी देशभक्ति की भावना जाग्रत हो जाए।

दरअसल ये फिल्म एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है। जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत के भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था। इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है।

‘गोल्ड’ के जरिए देश के लिए पहला गोल्ड जीतने का सपना देखने वाली टीम की यात्रा को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। 1936 में शुरू हुई इस यात्रा को जीत मुकम्मल करने के लिए 12 साल का लंबा वक्त लगा था। मालूम हो कि, भारत ने 12 अगस्त 1948 में ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था।

Related News
1 of 284

वहीं इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी सशक्त भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदार में दिखेंगे। आपको बता दें, यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

आपको बता दें, यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एसएल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है और यह पहली बार है कि अक्षय कुमार एसएल एंटरटेनमेंट के साथ काम कर रहे हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...