अक्षय कुमार ने दान दिए 25 करोड़, पत्नी ने ट्विंकल ने बताई चौकाने वाली वजह

पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है

0 52

देश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बॉलीवुड भी आगे आ रहा है. वैसे तो जब भी देश में कोई मुसीबत आती है तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा मदद के लिए आगे आते हैं. इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. ऐसे में खिलाडी कुमार ने  अब पीएम केयर्स फंड से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ रुपये की मदद की है.

ये भी पढ़ें.. corona: मेरठ में एक ही परिवार के 5 मरीज मिलने से दहशत, 50 लोग रडार पर

दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी है.  पीएम नरेंद्र मोदी के फंड रेजिंग ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है और इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए. मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. जान बचाओ, जान है तो जहान है.”

पत्नी ट्विंकल ने किया खुलासा… 
Related News
1 of 284

वहीं उनकी पत्नी अभिनेत्री-लेखिका ट्विंकल खन्ना ने इस बात खुलासा करते हुए कहा कि आखिर इतनी बड़ी रकम देने के पीछे अक्षय कुमार को किससे प्रेरणा मिली थी. अक्षय कुमार के ट्वीट को कोट करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ”मझे इस शख़्स (अक्षय कुमार) पर गर्व है. जब मैंने उनसे पूछा, क्या वो वाकई इतनी बड़ी राशि देना चाहते हैं, क्योंकि हमें लिक्विड फंड की ज़रूरत होगी. उन्होंने कहा- जब मैंने शुरू किया तो मेरे पास कुछ नहीं था और अब जबकि मैं इस स्थिति में हूं, मैं ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास कुछ नहीं है, कुछ करने से पीछे कैसे हट सकता हूं.”

लगातार बढ़ रही पीडितों की संख्या…

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना पीडितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एक तरफ जहां भारत में पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे निपटने के लिए 15 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए हैं तो वहीं अलग अलग क्षेत्रों के सितारे भी इस मुसीबत के खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें..LockDown के बीच सड़क पर अंडे खरीदने निकली सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...