एससी एसटी एक्ट के विरोध में अर्कवंशी समाज,राष्ट्रीय महामंत्री ने दी चेतावनी

0 128

हरदोई– हरदोई में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे अर्कवंशी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री ओपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एससी एसटी एक्ट में सरकार ने जल्द कोई संशोधन नहीं किया तो वह और उनका समाज सड़क से संसद तक सरकार का विरोध करेगा। 

हरदोई के एक होटल में  कार्यकर्ताओं के एक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री ओपी सिंह ने कहा कि सरकार अर्कवंशी समाज को उपेक्षा की नजर से देख रही है समाज के लोग दबे कुचले वर्ग की जिंदगी जीने को मजबूर है उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि अर्कवंशी समाज के लोगों को राजनीति में उनकी संख्या के अनुसार उचित स्थान दिया जाए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर SC ST  एक्ट का जल्द सरकार ने कोई संशोधन नहीं किया तो वह सड़क से संसद तक सरकार के विरोध में उतर कर अपनी शक्ति दिखाएंगे यह SC ST एक्ट का संशोधन सही नहीं है। 

Related News
1 of 1,456

बसंत लीला होटल अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ /ट्रस्ट भारत के तत्वाधान में महासंघ कार्यकारिणी की विचार गोष्ठी संपन्न हुई जिसमे  मुख्य व्यवस्थापक सुनील सिंह अर्कवंशी पत्रकार एवं जिलाध्यक्ष धर्मसिंह सिंह जी रहे। उक्त बैठक की अध्यक्षता श्री आचार्य बोले राम दिनकर जी निवासी हरिद्वार उत्तराखंड , मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ/ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ओपी सिंह अर्कवंशी उपस्थित रहे उक्त विचार गोष्ठी में अर्कवंशी क्षत्रिय समाज की शैक्षिक आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक स्थितियों के बारे में चर्चा की गई। विचार गोष्ठी में माननीय लाल जी टंडन द्वारा लिखित पुस्तक “अनकहा लखनऊ” में मलियाबाद संस्थापक महाराजा मल्हिय सिंह अर्कवंशी को महाराजा दूसरे समुदाय का लिखने का पुरजोर विरोध किया। साथ ही संसद में पारित एससी एसटी एक्ट के विधयेक बिल का भी विरोध कर रोष जताया गया।

अर्कवंशी समाज में पूर्व में रहें राजा महाराजाओं की जीवनी शैक्षिक पाठ्यक्रमों में जोड़ने पर भी चर्चा की गई। आजाद भारत के लगभग 71 वर्ष बीत जाने के बाद भी अर्कवंशी समाज को राजनीतिक भागीदारी ना मिले पाने के कारण पर भी रोष प्रकट किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी सिंह अर्कवंशी ने अपने संबोधन में राजनीति स्थितियों पर चर्चा करते हुए मलिहाबाद संस्थापक महाराजा मल्हिय सिंह अर्कवंशी जी की प्रतिमा मलिहाबाद चौराहा पर स्थापित करने की शासन से मांग की संसद में पारित एससी एसटी एक्ट एवं विधायक दल को वापस लेने की बात कहते हुए श्री ओ पी सिंह ने कहा कि यदि भारत सरकार में एससी एसटी एक्ट बिल वापस नहीं लिया तो अर्कवंशी  समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा।

साथी अर्कवंशी  समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित ना हो जाने पर आगामी आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने की घोषणा की कार्यकर्ताओं को मुख्य रूप से आचार्य श्री भोलाराम दिनकर,विमल सिंह अर्कवंशी, ओमप्रकाश राष्ट्रीय महामंत्री ,श्री भगवान रघुनायक अर्कवंशी, राकेश सिंह अर्कवंशी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, संजय सिंह अर्कवंशी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली ,राम भजन अर्कवंशी मुख्य सलाहकार एवं धर्म सिंह अर्कवंशी जिला अध्यक्ष एवं अन्य कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया उक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने  विचार गोष्ठी में रखे उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रांतों से एवं शहर के लगभग 100 पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...