वोट पाने के लिए जनता को डरा धमकाकर आतंकित कर रही बीजेपी: अखिलेश

0 28

लखनऊ– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में बीजेपी पर निकाय चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वोट पाने के लिए बीजेपी जनता को डरा धमकाकर आतंकित कर रही है। अखिलेश नेे कहा कि नगर निकाय चुनावों को अपने मनमाफिक प्रभावित करने के लिए सत्तारूढ  बीजेपी सत्ता का पूरी तरह दुरूपयोग करने में लगी है।

Related News
1 of 617

समाज में विभेद पैदा करने वाली बातों का प्रचार किया जा रहा है। पूरी राज्य सरकार महीनों से प्रचार कार्य में लगी है। मुख्यमंत्री योगी और उनके सहयोगी इतनी कसरत क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में जनता का बीजेपी के प्रति आक्रोश और सपा के प्रति रूझान साफ दिखाई पड़ा हैं। मतदाताओं में बीजेपी के प्रति नाराजगी की ठोस वजहें हैं। बीजेपी ने वादा खिलाफी के नए रिकार्ड बना लिए हैं। झूठे सपनों से जनता को बहकाने की कला में वे पारंगत हैं। जनता भी अब जान गई है कि बीजेपी का काम विकास करना नहीं विकास के कामों में अवरोध खड़ा करना है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...