Akhilesh यादव का मानसून ऑफर ‘100 लाओ और सरकार बनाओ’ !

55

Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा में इन दिनों अंदरूनी कलह मची हुई है, जिसके चलते देश के सबसे बड़े सूबे का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। यहां संगठन और सरकार के बीच टकराव की खबरें सामने आ रही हैं।

वहीं, दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है ऐसी भी चर्चाएं है। बीजेपी में मचे घमासान को लेकर विपक्ष भी हमलावर है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे यूपी का सियासी पारा और बढ़ गया है।

अखिलेश का मानसून ऑफर

दरअसल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि मानसून ऑफर है- 100 लेकर आओ और सरकार बनाओ। अखिलेश के इस बयान ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है। हालांकि अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में किसी नेता का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए है।

Related News
1 of 1,350

अखिलेश यादव पहले भी दे चुके हैं ऑफर
राजनीतिक पंडितों की माने तो अगर कोई नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा उसे मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन दे सकती है। इसे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि अखिलेश यादव पहले भी केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं। उन्होंने सीएम बनने का सपना देखा था। अगर वह आज भी 100 विधायक ले आए तो सरकार बना लें। समाजवादी पार्टी उनका समर्थन करेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों की संख्या 403 है। एनडीए के पास कुल 283 विधायक हैं। इसमें से भाजपा के 251, अपना दल के 13, रालोद के 9, निषाद पार्टी के 5 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधायक हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के विधायकों की संख्या 107 है। समाजवादी पार्टी के पास 105 और कांग्रेस के पास 2 विधायक हैं।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...