अखिलेश यादव ने कहा ‘मैं आ रहा हूं’ तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने कसा तंज, अराजकता-लूटपाट के लिए आ रहे

उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजीतिक गलियारे में पार्टियों का एक-दूसरे पर वर पलटवार जारी है।

0 164

उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजीतिक गलियारे में पार्टियों का एक-दूसरे पर वर पलटवार जारी है। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव के “मैं आ रहा हूं” वाले पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा है कि आज जो लोग बोल रहे हैं मैं आ रहा हूं ‘अपहरण अराजकता लूटपाट’ के लिए आ रहे हैं।’ यूपी में हम ये सब नहीं चलने देंगे।

विपक्ष की सरकार पर योगी का हमला:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया वरना राज्य का युवा पलायन के लिए मजबूर नहीं होता। पिछली सरकार ने यूपी के इंडस्ट्री को बर्बाद करने का काम किया, लेकिन अब हर तबके के युवा को नौकरी मिल रही है और वो अपनी ऊर्जा प्रदेश के विकास में लगा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड बन रहा है। हमारी सरकार हर एक जिले के उत्पाद को प्रमोट कर रहे हैं।

बीजेपी के चुनाव चिन्ह का मतलब समझाया:

Related News
1 of 1,351

मंगलवार को लखनऊ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मलेन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के चुनाव निशान कमल का अर्थ समझाया कहा कि कमल के ‘क’ से कुर्मी, ‘म’ से मौर्य और ‘ल’ लोधी है।  उन्होंने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन और अंत्येष्टि में विपक्षी नेताओं के न शामिल होने पर भी निशाना साधा।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...