अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला कहा- बुलडोजर नहीं, ‘लैपटॉप’ लेकर आओ!

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों का एक दूसरे पर तंज कसने का  सिलसिला लगातार जारी है।

0 180

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों का एक दूसरे पर तंज कसने का  सिलसिला लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में रविवार को यूपी के अंबेडकर नगर में बसपा के दो दिग्गज नेता ने सपा का दामन थाम लिया। वहीं अखिलेश यादव ने भानमती पीजी कॉलेज में जनादेश रैली को संबोधित करने के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2GB डेटा वाला लैपटॉप कहां गया।  उन्होंने कहा कि नौजवानों को लैपटॉप की जरूरत है। हम समाजवादी हैं वक्त आने पर लैपटॉप और बुलडोजर दोनों चला सकते हैं ।

रैली में भाजपा सरकार के गिनाये काम:

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राज्य में जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, क्या इससे गरीब किसानों को राहत मिलेगी।  उन्होंने ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री महंगाई कम करने के लिए सिलेंडर का नाम बदल देंगे या रंग बदल देंगे’।  पहले तो भजपा उज्ज्वला योजना के तहत गांव-गाव सिलेंडर बांटे जा रहे थे और अब योजना बुझला योजना में बदल गई। वहीं पेट्रोल सौ के पार हो गया और खाद भी महंगी हो गई है।

भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया:

Related News
1 of 1,352

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि  सुनने में आ रहा है कि भाजपा सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का उद्घाटन करने की तैयारी कर रही है।  उन्होंने कहा भाजपा वालों का यही काम ही है दूसरे के द्वारा किये गये कामों का फीता काटकर खुद का नाम करना।  सपा पार्टी प्रमुख ने कहा कि एक सरकार केन्द्र की, एक सरकार उत्तर प्रदेश की और एक सरकार लखीमपुर खीरी की जो अलग ही चल रही है।  भाजपा सरकार ने अन्याय बढ़ाने के साथ किसानों को धोखा दिया है जो हमारा पेट भरता है।  उनकों गाड़ी से कुचल दिया।  अखिलेश ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि यूपी कि सरकार उद्योगपतियों के हाथों खेल रही है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...