आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ अर्थी बाबा ठोकेंगे ताल,जीतने के लिए मुर्दों का लेंगे सहारा

0 31

न्यूज डेस्क — 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गहमागहमी बढ़ती ही जा रही है.इसी बीच उत्तर प्रदेश का एक शख्स सुर्खियों में आ गया है.

दरअसल,अर्थी बाबा के नाम से चर्चित हैं ये शख्स सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से ताल ठोकेंगे. दिलचस्प बात यह है कि ये अपना चुनाव कार्यालय श्मशान घाट में खोलेंगे. 

Related News
1 of 1,456

इस दौरान राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में वह अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है.बता दें कि अर्थी बाबा के नाम से चर्चति राजन यादव चिताओं की पूजा करते हैं और उन पर रखे गए शवों से अपनी जीत के लिए उनकी आत्माओं को जगाने का काम कर रहे हैं, ताकि वे उनकी मदद करें और 2019 का चुनाव जीत सकें. अर्थी बाबा ने बताया कि आजमगढ़ सीट से पर्चा दाखिल करने से पहले वह अघोरी बाबाओं से मिलेंगे और उनसे जीत का आशीर्वाद मांगेंगे.उन्होंने बताया कि सपा-भाजपा के कार्यकाल में जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ.

गौरतबल है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के रहने वाले राजन यादव चुनाव प्रचार के लिए अर्थी पर बैठकर निकलते हैं. वह अर्थी पर बैठे रहते हैं और चार लोग अर्थी को कंधे पर लेकर घुमते हैं.बता दें कि अर्थी बाबा इससे पहले भी राष्ट्रपति, विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.यहीं नहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ ताल ठोकी थी. 

 ज्ञात हो कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं चर्चा है कि भाजपा में शामिल होने के बाद भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...