जहरीली शराब से हुई मौतों पर अखिलेश ने ली चुटकी कहा- इसलिए पीकर मर रहे लोग’

0 13

कुशीनगर — उत्तर प्रदेश में अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सरकार कोई भी हो पुलिस व आबकारी विभाग की नाक के नीचे अवैध शराब का धंधा बदस्तूर जारी रहता है।

Related News
1 of 1,456

ताजा मामला सहारनपुर और कुशीनगर जिला का है यहां जहरीली शराब पीने से 24 घंटे के भीतर 38 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें सहारनपुर में 18 और कुशीनगर में 10, जबकि उत्तराखंड में 28 लोगों की मौत की खबर है। अभी भी कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। 

वहीं जहरीली शराब से उत्तर प्रदेश में हो रही मौतों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि जहरीली शराब से हुई मौतों की जिम्मेदार योगी सरकार है। योगी सरकार ने शराब पर गो कल्याण टैक्स लगाया है।  इसकी वजह यह है कि लोगों को सरकार ने लालच दिया है कि गाय की सेवा अच्छी तभी होगी, जब आप शराब ज्यादा पिएंगे। लेकिन हमारे गरीब लोगों को यह नहीं पता, उन्हें पीनी कौन सी है। सरकार को यह सब पता है और वह शराब पीने वालों को बढ़ाना चाहती है। सरकार को यह भी पता है कि कौन ऐसी शराब (जहरीली) बना रहा है।’ 

बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में गोशालाएं बनाने के लिए गो कल्याण उपकर (सेस) लगाने का फैसला किया था। इसके तहत 0.5 प्रतिशत सेस शराब के अलावा उन सभी वस्तुओं पर है, जो उत्पाद कर के दायरे में आती हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...