अखिलेश के बंगले में हुई तोड़फोड़ की जांच शुरू…

0 14

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खाली किए गए सरकारी बंगले में हुई तोड़फोड़ की राज्य संपत्ति विभाग के अथिकारी ने जांच शुरू कर दी है.अधिकारी योगेश शुक्ला ने बताया कि सभी खाली किए गए बंगलों रिकॉर्ड से मिलान करवाया जाएगा.

Related News
1 of 296

सभी निर्माण व सामान आदि का ब्यौरा विभाग के पास मौजूद है. यदि यह तथ्य प्रकाश में आया कि तोड़फोड़ जानबूझकर की गई है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है तो नोटिस और रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जांच कब तक पूरी हो जाने के सवाल पर अधिकारी ने बताया कि अभी थोड़ा समय लगेगा.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव के 4 विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगले में जमकर तोड़फोड़ के बाद विभाग ने बंगले की भी जांच करवाने के निर्देश दिए थे. दरअसल शनिवार को राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों बंगले के अंदर की तस्वीर देख हैरान रह गए थे. बता दें कि इस भव्य और आलीशान बंगले में कई ब्लॉक थे. करीब पचीस कमरे, बड़ी रसोई, जिम के आलावा एक भव्य वेटिंग रूम बनाया गया था. अखिलेश यादव का दफ्तर भी था. सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए एक ब्लॉक था. वायरिंग, फॉल्स सीलिंग, एयरकंडीशन और बाथरूम तक कई जगह टाइल्स भी उखड़ी हुई थी.

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद 5 जून को अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था. इस बंगले की सजावट में करोड़ों रुपया खर्च किया गया था. साथ ही, इसमें सुख-सुविधाओं का हर इंतजाम किया गया था. अब अखिलेश यादव पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने बंगला खाली करते वक्त इसे बुरी तरह से उजाड़ दिया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...