लेडी डॉन ने लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर बनाई रील, वायरल होते ही पुलिस ने दबोचा

124

Ajmer Lady Don : राजस्थान के अजमेर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर का इस्तेमाल कर रील बनाना एक युवती को भारी पड़ गया। उसने अपनी प्रोफाइल पर खुद को ‘लेडी डॉन’ बताया। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई की फोटो का इस्तेमाल कर रील बनाई थी और हथियारों की फोटो पोस्ट की थी। अब पुलिस ने रील बनाने वाली 19 साल की युवती को गिरफ्तार कर लिया है। जिस युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम शिवानी वह अपनी प्रोफाइल पर खुद को लेडी डॉन बताया था।

Ajmer Lady Don : लड़की को रील बनाना पड़ा महंगा

एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के बालूपुरा निवासी शिवानी सैनी (19) को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया सेल की टीम को शिवानी का अकाउंट मिला। युवती ने 16 घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। स्टोरी में युवती ने हथियारों और कारतूसों के साथ ‘ए’ लिखकर फोटो पोस्ट की थी। एक अन्य प्रोफाइल पर उसने खुद को लेडी डॉन बताया।

इसके अलावा उसने कवर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली रील बनाकर अपलोड कर दी। एडिशनल एसपी जांगिड़ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम शिवानी के घर पहुंची और उसे थाने ले आई। युवती को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Ajmer Lady Don : दस माह पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

Related News
1 of 1,838

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने युवती को 10 माह पहले भी गिरफ्तार किया था। मशहूर होने के लिए युवती ने चौपाटी पर पिस्तौल के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। उसने वीडियो पर गैंगस्टर भी लिखा। युवती शिवानी सैनी पुत्री चंद्रप्रकाश है। वह बालूपुरा स्कूल के पास सिविल लाइन (अजमेर) की रहने वाली है। करीब दस माह पहले भी उसने अमेजन से नकली पिस्तौल मंगवाई थी।

पहले भी हथियारों के साथ बनाई थी रील

पिस्तौल आने के बाद उसने आनासागर चौपाटी पर पिस्तौल के साथ रील बनाई, जिसे उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, उसने फायरिंग का वीडियो भी पोस्ट किया। दस माह के भीतर यह दूसरा मौका है जब शिवानी सैनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर चर्चा में आई है। इस बार सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिवानी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...