Ajit Doval लगातार तीसरी बार बने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पीके मिश्रा बने रहेंगे पीएम के प्रधान सचिव

172

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने एक बार फिर अजीत डोभाल (Ajit Doval) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। यह अजीत डोभाल का तीसरा कार्यकाल होगा। गौरतलब है कि अजीत डोभाल को साल 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था। साल 2019 में भी उनका कार्यकाल बरकरार रखा गया। अजीत डोभाल के अलावा पीके मिश्रा भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव के पद पर बने रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर पर अजीत डोभाल ने अधिकारियों से की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की पूरी जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें आतंकवाद विरोधी प्रयासों से अवगत कराया। पीएम मोदी ने बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने आतंकी हमलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की।

सुरक्षा बलों के एक्शन प्लान पर ली जानकारी

Related News
1 of 1,058

उन्होंने घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती और एक्शन प्लान के बारे में भी जानकारी ली। एलजी मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात की जानकारी दी और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों के बारे में भी बताया। आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर में तीन जगहों रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में आतंकी हमले हुए हैं। इन आतंकी हमलों में 9 लोगों और एक सुरक्षाकर्मी की जान चली गई। इसके अलावा कई सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...