एक और बड़ा विमान हादसा टला, पायलट की सुझबुझ से बची यात्रियों की जान

केरल में शुक्रवार रात हुए विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी...

0 87

देश अभी केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे पर ही शोक संतप्त है कि इस बीच रांची से ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही है। रांची एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक रनवे पर फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि पायलट की सुझबुझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। फिलहाल प्लेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें..बिहार की यह तेज तर्रार IPS बेटी करेगी सुशांत मामले की जांच, CBI टीम में हुई शामिल

Related News
1 of 1,066

मिली जानकारी के मुताबकि रांची से मुंबई जाने वाले एयर एशिया के विमान संख्या आई5-632 के टेक-ऑफ को रांची हवाईअड्डे पर रोक दिया गया क्योंकि उड़ान भरने के दौरान अचानक एक चिड़िया विमान से टकरा गई।

इस दौरान इंजन से चिंगारी निकलने लगी जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रनवे पर ही रोक लिया. विमान में कितने यात्री सवार थे इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।

ये भी पढ़ें..केरल विमान हादसाः मदद के लिए दौड़े ‘फरिश्ते’, सीटों के नीचे दबे थे ‘मासूम’, ऐसा था भयवाह मंजर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...