अब वाराणसी से कोलकाता का सफर हुआ कम, एयर इंडिया ने शुरू की सीधी उड़ान

0 45

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कोलकाता के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान शुरू हो गयी. इससे पूर्वांचल के लोगों को काफी लाभ मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है.

Related News
1 of 1,066

वहीं एयर इंडिया के स्थानीय मैनेजर आतिफ इदरीस ने बताया कि इस विमान के संचालन से पूर्वांचल व पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों से कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.गौरतलब है कि एयर इंडिया ने मंगलवार को वाराणसी से कोलकाता के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी.

एयर इंडिया के विमान एआई-421 ने वाराणसी से मंगलवार को दोपहर 12.10 बजे 94 यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए उड़ान भरी और 1.20 बजे कोलकाता पहुंचा. वहीं कोलकाता से 87 यात्रियों को लेकर विमान एआई-422 दोपहर 2.30 बजे निकला और 3.30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचा. यह उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...