एअर इंडिया का सर्वर फेल, देशभर में एयरलाइन की 23 उड़ानें हुईं लेट
नई दिल्ली–इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एअर इंडिया के सर्वर सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि इस वजह से देशभर में एयरलाइन की 23 उड़ानों में 15 से 30 मिनट की देरी हुई। फ्लाइट ऑपरेशन दोपहर 1 से 2:30 बजे तक प्रभावित रहा।
दिल्ली एयरपोर्ट के अफसर ने बताया कि जल्द ही इसे ठीक कर दिया गया। अब कोशिश की जा रही है कि उड़ानों में होने वाली देरी को कम से कम किया जा सके। एअर इंडिया के सर्वर और सॉफ्टवेयर का जिम्मा ग्लोबल एयरलाइंस आईटी सर्विसेस सॉल्यूशन कंपनी एसआईटीए के पास है। ये कंपनी चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी मुहैया कराती है।