केदारनाथ में वायुसेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्षतिग्रस्त

0 11

न्यूज डेस्क– उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक एम-17 वी 5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर पर पायलट समेत 6 वायुसैनिक सवार थे, लेकिन हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दरअलस हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी कि तभी सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर मंदिर के पीछे बने वीआईपी हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान मंदिर की सुरक्षा दीवार से टकरा गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित है। वही इस हादसे के बाद वायुसेना ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related News
1 of 1,065

दरअसल, भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर में निर्माण कार्यों से जुड़ा मैटेरियल भरा हुआ था। गुप्तकाशी से ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ जा रहा था, जहां निर्माण के लिए सामान पहुंचाना था। इसी दौरान एम-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

बर्फबारी समेत मौसम की मुश्किलों के बीच केदारनाथ में पुनर्निर्माण किया जा रहा है। केदारनाथ में पुनर्निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने वायुसेना के एमआई हेलीकॉप्टर की मदद ली थी। प्रधानमंत्री मोदी 2019 के चुनाव से पहले केदारनाथ पुनर्निर्माण को पूरा करना चाहते हैं। इसीलिए पीएम मोदी लगातार केदारनाथ पुनर्निर्माण पर नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी 2019 के आम चुनाव का शंखनाद केदरानाथ से करना चाहते हैं।

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रमुख कर्नल अजय कोठियाल और उनकी टीम केदारनाथ के पुनर्निर्माण को अंतिम रूप दे रही है। दीवाली के मौके पर पीएम मोदी ने करोड़ों रुपये की 5 पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इन प्रोजेक्ट्स में बाढ़ सुरक्षा का काम और केदारपुरी का पुनर्निर्माण शामिल है। नए केदारनाथ के पुरोहितों के लिए थ्री इन वन मकान निर्मित किए जा रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...