जम्मू कश्मीर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

0 15

न्यूज डेस्क — जम्मू कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान बुधवार सुबह क्रैश हो गया है.इस विमान ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं.

Related News
1 of 1,062

बता दें कि जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. विमान के खेत में गिरते ही उसमे आग लग गई.हालांकि हादसे की वजह अब तक साफ़ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई. इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी. सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था तभी प्लेन क्रैश हो गया. 

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और विमान क्रैश हो गया. इसमें आग लग गई. मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है.

गौरतबल है कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे.इससे पहले राजस्थान में एक विमान क्रैश हो चुका  था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...