वायुसेना का लड़ाकू जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट की मौत

0 35

न्यूज डेस्क — गुजरात के जामनगर से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का एक जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. पायलट की पहचान एयर कमांडर संजय चौहान के रूप में हुई है.

Related News
1 of 1,067

वहीं हादसे की जांच के लिए आईएएफ ने कोर्ट ऑफ इन्कॉयरी के ऑर्डर दिए हैं.प्राथमिक जांच के मुताबिक, तकनीकी कारणों से हादसा हुआ है. हादसे में कम से कम पांच पशु की भी मौत हो गई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था और वह सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गुजरात में एक अधिकारी ने कहा , ‘‘नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...