आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू बस टोल प्लाजा में घुसी ,दो की मौत 

0 14

न्यूज डेस्क — लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसे में दो की जान चली गई।बताया जा रहा है कि आगरा की ओर आ रही टूरिस्ट बस फतेहाबाद टोल प्लाजा पर पहुंचते ही बेकाबू हो गई।

टोल के बैरियर तोड़ते हुए बस ने टोलकर्मियों को रौंदा फिर पुलिस की जिप्सी को घसीटते ले गई। इस हादसे में फूल बेचने वाले किशोर समेत दो की जान चली गई। जबकि पुलिसकर्मी समेत छह घायल हो गए।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि घटना शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे की है। जहां मुजफ्फरपुर बिहार से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के फतेहाबाद टोल प्लाजा पहुंचते ही ब्रेक फेल हो गए। टोल के काउंटर के पास एक गड्ढे में बस का पहिया चला गया। इससे टायर फट गया और बस आगे की ओर बेरियर तोड़ती हुई निकली।बेरियर तोड़ने के बाद बेकाबू बस ने टोल से कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस की जिप्सी को चपेट में ले लिया।

टक्कर के बाद जिप्सी करीब 25 मीटर तक घिसटती गई। इसके बाद आगे खड़े डंपर से टकराकर बस रुक गई।वहीं जिप्सी में बैठा एक सिपाही इसमें फंस गया।हादसे के बाद टोल पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग गए। टोलकर्मियों और गार्डों ने जिप्सी की खिड़की तोड़कर सिपाही एहसान अली को निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि बिहार से दिल्ली जा रही इस बस में कुल 55 सवारियां थीं। ये सभी बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने को बैठी थी। सभी दिल्ली में नौकरी करते हैं। छट पूजा पर अपने गांव आए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...