आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों भरी बस पलटी, 45 घायल
न्यूज डेस्क — आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसों का हाईवे बनता जा रहा है यहां आय दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है.ताजा मामला कन्नौज के तिर्वा के पास का है जहां शुक्रवार सुबह एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 45 लोग घायल हो गए.
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया . जहां डाॅक्टरों ने 10 यात्रियों की हालत नाजूक होने के चलते कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक टूरिस्ट बस पर करीब 50 से 60 लोग सवार होकर बिहार जा रहे थे. जैसे ही उनकी बस तिर्वा कोतवाली के उमराय पुरवा गांव के पास पहुंची. इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस का पहिया पंचर हो गया. जिस वजह से तेज गति में चल रही बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम रामदास, सीओ सुबोध कुमार जायसवाल ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हादसे में करीब 45 लोग घायल हुए हैं. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.