उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया. विकास दुबे के दहशद कानपुर के कई इलाको थी. वहीं इस कांड के बाद से सीएम योगी ने प्रदेश भर के बदमाशों पर शिकंजा कसने के कड़े निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें..यूपी में 6 IAS अफ़सरों का तबादला, दो नगर आयुक्त भी हटाए गए, देखें लिस्ट
सक्रिय बदमाशों पर कार्रवाई शुरु…
इसी कड़ी में सीएम सिटी गोरखपुर की पुलिस भी सक्रिय बदमाशों पर नकेल कसने की कवायद तेज हो गयी है. एसएसपी के निर्देश पर जिले स्तर पर टॉप टेन बदमाशों की सूची भी तैयार हो गई है. साथ ही थानेवार, सर्किल, जिला, रेंज और जोन स्तर पर सक्रिय बदमाशों को भी चिह्नित किया गया है. यही नहीं गोरखपुर पुलिस ने विकास दुबे टाईप टॉप टेन अपराधियों के साथ ही टॉप 100 बदमाशों की भी सूची बनायी है.
सूची में शामिल बदमाशों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी. साथ ही उनके मैन पॉवर, गन पॉवर और आर्थिक स्रोत्र की जानकारी जुटाकर पुलिस खाका तैयार करेगी. हालांकि पूर्व में सक्रिय कई ऐसे अपराधी भी रहे हैं, जिनका नाम पुलिस के रिकार्ड में दर्ज नहीं है.
उधर गोरखपुर जिले के एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता का कहना है कि कानपुर की घटना के मद्देनजर अपराधियों की सूची बनाकर उन पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू की गयी है. पिछले एक हफ्ते के दरमियान बदमाश बीएन सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही कैंट और शाहपुर थाने से चार वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है.
ये माफिया पुलिस के लिए बना सिरदर्द
गौरतलब है कि पुलिस की लिस्ट में झगहां थाने का कुख्यात बदमाश राघवेन्द्र यादव नंबर एक पर है. राघवेन्द्र यादव दो डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद से पिछले कई सालों से फरार है. वहीं गोरखपुर के गुलरिहा थाने का हिस्ट्रीशीटर माफिया राकेश यादव भी पुलिस के लिए सिरदर्द बना है. फरार राकेश यादव पर 25 हजार का इनाम है. दिलचस्प है कि सबसे ज्यादा 53 मुकदमें टॉप टेन में चिन्ह्रित बदमाश प्रदीप सिंह पर दर्ज है.
टॉप टेन बादमाशों की लिस्ट….
पुलिस की टॉप टेन लिस्ट में ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह, माफिया विनोद उपाध्याय, माफिया अजीत शाही, कुख्यात बदमाश सुभाष शर्मा, शातिर लुटेरा राधेश्याम यादव, सत्यव्रत राय और शैलेन्द्र प्रताप सिंह का नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं. हालांकि मौजूद हालात में इनमें फरार राघवेन्द्र यादव और राकेश यादव की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. जबकि बाकी के बदमाश मौजूद सरकार की हनक की वजह से खुलेआम अपराध करने से बचते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें..बड़ा खुसालाः भाजपा के दो MLA थे बेहद करीबी, बसपा सुप्रीमो से सीधे मिलता था विकास दुबे, सपा से भी थे संबंध !