घंटों इंतजार के बाद ‘अभिनंदन’ की हुई वतन वापसी,पूरे देश ने किया स्वागत

0 11

जम्मू–भारी दबाव और घंटों इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार शुक्रवार रात करीब 9.20 बजे भारतीय जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंप दिया। 

Related News
1 of 1,062

अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों और बीएसएफ ने पायलट को रिसीव किया। हालांकि आखिरी समय में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। भारत के बीटिंग रीट्रीट समारोह कैंसल करने के बाद भी उसने दुनिया को दिखाने के लिए यह प्रोग्राम किया और इसके खत्म होने के बाद भी कागजी कार्रवाई के नाम पर घंटों की देरी की। आपको बता दें कि पहले दोपहर 2 बजे का टाइम तय किया गया था लेकिन पाकिस्तान ने समय दो बार बदला और प्रक्रिया को लंबा खींचता गया। सूत्रों ने बताया है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मामले पर बराबर नजर रखी। 

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्‍तान से वाघा बॉर्डर के जरिए भारत वापस लौट आए। विंग कमांडर अभिनंदन भले ही वापस लौट आए हों लेकिन सीमा पर भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव बरकरार है। 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से शुक्रवार को भारी गोलाबारी की गई। इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...