कानपुर में शराब से 13 लोगों की मौत हो जाने के बाद जागा आबकारी विभाग !

0 9

फर्रुखाबाद–सूबे के कानपुर नगर और कानपुर देहात में ‘जहरीली शराब’ के असर से 13 लोगों की मौत हो जाने के बाद जिले भर के अधिकारीयों को अब जहरीली शराब का कारोबार चरम पर लग रहा है| 

इससे पहले यही अफसर अपने एसी कमरों से तेज धूप में निकलना तक पसंद नही करते थे | 13 लोगों की बलि के बाद पुलिस व जिला प्रशासन को भी कच्ची अबैध शराब का कारोबार दिखाई पड़ा| जिले में जगह-जगह छापेमारी कर आधा दर्जन को दबोचा गया जबकि सैकड़ो लीटर लहन व शराब बरामद की गयी|  

Related News
1 of 1,456

थाना क्षेत्र कमालगंज के ग्राम दरौरा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस व् आबकारी बिभाग ने छापेमारी की और एक घर से अबैध शराब की 5 पेटिया बरामद की। सभी शराब की पेटियों देशी शराव के 240 क्वाटर भरे हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक आदेश को भी मौके से गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर चौरासी गिहार बस्ती में एसडीएम सदर अजीत सिंह व जिला आबकारी अधिकारी टीएस वैश्य के साथ भारी मात्रा में पुलिस व आबकारी टीम के साथ छापेमारी की|

इस दौरान भगदड़ मच गयी| पुलिस को भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब मिली| मौके से पांच को गिरफ्तार किया गया है| एसडीएम सदर ने बताया की लगभग एक हजार लीटर लहन व 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की है|

(रिपोर्ट -दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...