भाजपा के विज्ञापन में ‘ पप्पू ‘ पर बैन के बाद अब ‘युवराज’ शब्द का होगा प्रयोग !

0 29

अहमदाबाद–  गुजरात चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को किसी भी विज्ञापन पर‘पप्पू’’ शब्द का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया था। दरअसल एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया गया था इस विज्ञापन में जाहिरा तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया था जिसे ‘‘अपमानजनक’’ बताया गया था।  

Related News
1 of 296

 

दलअसल , बीजेपी ने गुजरात में कैंपेन के लिए एक वीडियो रिलीज किया है। इसमें अब पप्पू की जगह युवराज शब्द का इस्तेमाल किया गया है। गुजरात बीजेपी ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर नया एडवर्टाइजमेंट जारी किया। इस नए एडवर्टाइजमेंट को इलेक्शन कमीशन ने मंजूरी दी है। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट के लिए बीजेपी ने इसमें युवराज शब्द इस्तेमाल किया है। यह नया वीडियो 49 सेकंड का है। इसमें एक शॉपिंग स्टोर दिखाया गया है। एक आवाज आती है- सर, सर। इसके बाद दुकान के मालिक असिस्टेंट की आवाज सुनाई देती है। वो कहता है- युवराज आ रहे हैं। वीडियो में युवराज को नहीं दिखाया गया है। लेकिन, असिस्टेंट को जवाब में दुकान का मालिक कहता है कि वो राहुल गांधी को सामान तो देगा लेकिन वोट नहीं। क्योंकि, कांग्रेस के शासन के दौरान दंगे हुए थे और उनमें उसकी दुकान जला दी गई थी। दुकान के मालिक की पत्नी भी नजर आती है। वो कहती है- हम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट देंगे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...