बुरे अनुभव के बाद मेरा दिल दोबारा प्यार के लिए तैयार नहींःनेहा कक्कड़

0 27

मनोरंजन डेस्क — अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ आखिरकार अपने ब्रेकअप से उबर चुकी  हैं। अब वे अपने पहले प्यार यानी सिंगिंग की तरफ वापस जाने के लिए तैयार हैं।

Related News
1 of 284

दरअसल पिछले महीने एक्टर हिमांश कोहली से हुए ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी। ब्रेकअप से पहले दोनों ने लगभग दो साल तक डेट किया। इस बारे में नेहा ने बताया कि ‘यह फेज बहुत टफ था। हां, मैं डिप्रेशन में थी और ब्रेक अप के साथ मुकाबला करना सबसे बुरा फेस था, हालांकि मैं अब इससे बाहर आ चुकी हूं। अभी, मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अहसास है।”

नेहा ने बताया, “जब मैं रिलेशनशिप में थी, तब अपने परिवार और दोस्तों को समय नहीं दे पा रही थी। उस समय, मैंने अपना सारा समय और एनर्जी उस व्यक्ति को समर्पित कर दी, जो इसके लायक नहीं है। और इतना समय देने के बावजूद उसने हमेशा साथ न होने की शिकायत की। शुक्र है कि मैं इस बुरे रिश्ते से आगे बढ़ गई हूं।”

नेहा कहती हैं कि इस बुरे अनुभव के साथ, मैं फिर से प्यार करने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं सिंगल रहकर खुश हूं और अब हैप्पी स्पेस में हूं। जो कुछ भी हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि इसने मुझे परिवार के सदस्यों के महत्व का अहसास करवाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...