गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
मुंबई– छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में कल लाल आतंक के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग हो रही है। बता दें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास राज्य के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है इसीलिए ऐसी मांग की जा रही है।
गौरतलब है कि कल लाल आतंक के लिए मशहूर गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा दो पुलिस की गाड़ियों पर आईईडी के जरिए हमला किया गया, जिसमें 16 जवान शहीद हो गए। दो गाड़ियों में करीब 25 जवान सवार थे। ये दोनों गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए निकली थीं। जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गढ़चिरौली नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। शरद पवार ने ट्वीट किया कि फडणवीस के पास राज्य के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की 2 जीप उड़ाई, 16 जवान शहीद
शरद पवार ने लिखा, ‘जो लोग जनता की राय की परवाह ना करते हों, उन्हें कम से कम अपनी आत्मा की आवाज सुन इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन सत्ता पर काबिज लोग ऐसा नहीं करेंगे। राज्य में नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और यह शासकों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नजरअंदाज करने का नतीजा है।’