लखनऊ के बाद अब यहां बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम,मिल गई जमीन

0 38

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का सपना जल्द साकार हो सकेगा। कई बैठकों के बाद अधिकारियों ने जमीन फाइनल कर ली है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से मानबेला में अधिग्रहीत जमीन में से 35 एकड़ स्टेडियम के लिए आरक्षित करने की योजना है। स्टेडियम निर्माण के लिए अनुमानित लागत करीब 250 करोड़ रुपये है।

Related News
1 of 851

दरअसल सीएम योगी के निर्देश के बाद जीडीए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) मिलने के बाद इस कार्य में और तेजी आई है। इस मामले में जिलाधिकारी से भी चर्चा हो चुकी है। पहले न्यूनतम 70 एकड़ जमीन की बात अधिकारियों के बीच चर्चा में रही। पर, बाद में मानबेला में स्टेडियम निर्माण के लिए 35 एकड़ जमीन को मुफीद माना गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...