Video : पति को घर से निकालने के बाद, फूट- फूट कर रोती नजर आई ‘सोफिया हयात’

0 11

मनोरंजन डेस्क– मॉडल से नन बनी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात इन दिनो काफी चर्चाओं में चल रही है। उन्होने पति पर फ्रॉड होने का आरोप लगाकर उसे घर से भगा दिया है। साथ ही सोफिया ने पति पर सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचने का भी इल्जाम लगाया है।

वही पति के धोखे ने सोफिया को तोड़ दिया है। उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे फूट-फूटकर रोती दिखी। रोते हुए सोफिया कह रही हैं कि ब्रेकअप से डील करना बहुत मुश्किल होता है। एक ही समय पर बच्चे और पति को खोना बहुत बड़ा सदमा है।

मैने ये बातें पब्लिक की क्योंकि मैं उसे सबक दिखाना चाहती थी। मेरे लिए इन सब चीजों से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है। काश कुछ मैजिक हो और ये समय गुजर जाए। मैं व्लाड से नफरत नहीं करती लेकिन उसने जो किया उसके बाद व्लाड का मेरी जिंदगी से निकलना बेहतर था।

Related News
1 of 283

 

हाल ही में दिए एक  इंटरव्यू में सोफिया ने पति को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए। सोफिया ने बताया, उसने मुझसे कई बार झूठ बोला। उसके पास पैसा भी नहीं है। उसके सारे खर्चे मैंने खुद उठाए हैं। मुझे उसके गलत इरादों के बारे में तब पता चला जब मेरे पर्स से पैसे गायब होने लगे। मेरी प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात नहीं मिल रहे थे, मैंने उन्हें उसके बैग में पाया।

सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात थी जब मैंने उसे उसकी एक्स वाइफ के साथ चैटिंग करते देखा। उसने शादी की रिंग भी वापस नहीं की है, उसने वापस करने से मना भी कर दिया है। लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि उसकी कीमत 10 लाख रुपये है। मैंने उसे मेरी सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचते हुए पकड़ा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...