कैंसर को मात देने के बाद सोनाली का ग्लैमरस लुक आया सामने

0 16

मनोेरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अब कैंसर से पूरी उबार चुकी है और अमेरिका में अपना इलाज कराकर मुंबई वापस आ चुकी है। सोनाली के कैंसर होने की खबर से हर कोई चौंक गया था पर अब सबसे लिए राहत की खबर है की सोनाली पूरी तरह ठीक हो गयी है।

Related News
1 of 284

दरअसल बीते दिनों सोनाली बेंद्रे से मशहूर बाजार मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है जिसमे उनका नया ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। इस नए लुक में सोनाली बेहद खूबसूरत लग रही है और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रही है।ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही है और उनके इस कमबैक पर उनके प्रशंसक बेहद खुश है।

इस दौरान सोनाली बेंद्रे ने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपनी कैंसर से जंग के बारे में भी बात की । उन्होंने कहा, मुझे मेरे कठिन समय में ना सिर्फ करीबियों का भरपूर सपोर्ट मिला बल्कि फैंस से भी खूब प्यारा और आशीर्वाद मिला। इन सभी बातों ने उनकी हिम्मत को बांधे रखा और वो कैंसर की लड़ाई सफलता पूर्वक लड़ती चली गयी।हालांकि इस दौरान सोनाली बेंद्रे लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुडी रही और अपनी हर ताजा स्थिति को सबके साथ शेयर किया। 

सोनाली ने कहा की वो अपने आपको बेहद खुशकिस्मत मानती है की उनके ऐसा परिवार , दोस्त और फैंस मिले हैं जो हर वक्त उनके साथ खड़े रहे है और उनकी किसी दया की जरुरत नहीं थी बस आत्मविश्वास से उनका रास्ता आसान होता चला गया।

उल्लेखनीय है कि जिस तरह से सोनाली बेंद्रे ने खुद को संभालते हुए कैंसर को हराया है वो उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो इस स्थिति में आकर टूट जाते है और लोगों को भी समझना चाहिए की मुश्किल स्थिति में साथ देने की क्या अहमियत होती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...