बच्चन परिवार के बाद अब अनुपम खेर के घर पहुंचा कोरोना वायरस

उनके परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

0 140

बॉलीवुड से अब लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. कुछ देर पहले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो जारी कर बताया है कि उनके परिवार में भी कोरोना हमला कर चुका हे. उनकी मां के साथ भाई, भाभी और भतीजी भी संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटव, अस्पताल में भर्ती

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अनुपम खेर की मां दुलारी देवी सहित उनके परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा,’मेरी मां को कोरोना हो गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया है. मेरे भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना संक्रमित हैं. इन्हें भी कोरोना के हल्के लक्षण हैं.’

Related News
1 of 284

यूपीः13 जुलाई से आगे बढ़ सकता है “लॉकडाउन” CM योगी ने दिए संकेत

अनुपम खेर ने आगे लिखा, ‘मैंने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैंने इसकी जानकारी बीएमसी को भी दी है.’ वहीं वीडियो में अनुपम खेर ने कहा,’पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी. वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थी. तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सबकुछ ठीक निकला. इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा. तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला.’

https://twitter.com/i/status/1282181222467162118

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...