लखनऊः इकाना स्टेडियाम में होगी अफगानिस्‍तान-वेस्टइंडीज टी20, वनडे और टेस्‍ट सीरीज

मेजबान अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 6 नवंबर को

0 40

लखनऊ — इकाना स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाने वाली अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम रविवार रात  राजधानी पहुंच गई.यहां अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच तीन अंतरराष्ट्रीय वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच की सीरिज खेली जाएगी. मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज की टीम के बीच पहला वनडे मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में हल्का अभ्यास भी किया जबकि वेस्टइंडीज की टीम के 31 अक्टूबर तक आने की संभावना है.

Related News
1 of 713

afghanistan vs west indies series, afghanistan lucknow series, ekana stadium, अफगानिस्तान वेस्‍टइंडीज सीरीज, अफगानिस्तान लखनऊ सीरीज, अफगानिस्तान क्रिकेट, इकाना स्‍टेडियम

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने ‘भाषा’ को बताया, ‘यूपीसीए और अफगान क्रिकेट बोर्ड के बीच केवल इकाना स्टेडियम के लिए ‘एमओयू’ पर हस्ताक्षर हुए हैं. वह केवल हमारा क्रिकेट स्टेडियम अपने घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल करेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी तैयारी से यूपीसीए का कोई लेना देना नहीं है. अफगानिस्तान के पास अपना क्रिकेट स्टेडियम नहीं है इसलिए उन्होंने यूपीसीए से अपनी घरेलू श्रंखला के लिए स्टेडियम किराये पर लिया है. इससे पहले अफगानिस्तान के मैच देहरादून में भी हुए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...