Emerging Asia Cup 2024: श्रीलंका को रौंदकर अफगानिस्तान बना एशिया का चैंपियन

40

Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान ए टीम ने धमाल मचा दिया। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने पहली बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में अफगानियों ने भारतीय टीम को हराया। अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।

Emerging Asia Cup 2024: आर्चीगे की पारी गई बेकार

टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। यशोदा लंका और लाहिरू उदारा जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मामला यहीं भी नहीं रुका। दो और विकेट गिरने से स्कोर 4 विकेट पर 15 रन हो गया।

श्रीलंकाई टीम इस समय संकट में थी और उसे इस संकट से उबारने का काम साहन आर्चीगे ने किया। इस बल्लेबाज ने क्रीज के एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। निमेश विमुक्ति के बल्ले से भी 23 रनों की पारी देखने को मिली। इस तरह शुरुआती झटकों के बावजूद श्रीलंका ने 7 विकेट पर 133 रन का स्कोर हासिल कर लिया। आर्चीगे ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली।

SL A vs AFG A Final: बिलाल सामी ने झटके 3 विकेट

Related News
1 of 325

अफगानिस्तान की ओर से बिलाल सामी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अल्लाह गजनफर ने भी 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी अफगान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उनके ओपनर बल्लेबाज जुबैद अकबरी बिना खाता खोले आउट हो गए। यहां से दरवेश रसूली और सादिकुल्लाह अटल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रसूली 24 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

AFG vs SL Emerging Asia Cup: सदिकुल्लाह रहे अफगानिस्तान के लिए हीरो

दूसरी ओर सादिकुल्लाह और करीम जनत ने मोर्चा संभाला और अफगान पारी को आगे बढ़ाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए रन बनाए। इस बीच करीम जनत 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सादिकुल्लाह ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...