अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमों के विरोध में सड़क पर उतरे वकील
प्रतापगढ़ — जिले की लालगंज में वकीलों ने अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमों के विरोध में पुलिस के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए है इस दौरान सड़क पर जमकर नारेबजी की।
बता दे कि गत दिवस अधिवक्ताओं के बीच हुए झड़प के बाद जनपद के कई वरिष्ठतम अधिवक्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसके बाद से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त था जो रविवार को फूट पड़ा। उत्तर प्रदेश रूलर बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर ओझा उर्फ मुक्कू ओझा समेत सात अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमो के विरोध मे लालगंज तहसील मे पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ज्ञानप्रकाश की अगुवाई मे अधिवक्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लेने व पुलिस के रवैये को लेकर शान्ति पूर्ण तरीके से विरोध जताया गया।
वहीं पूर्व बार अध्यक्ष लालगंज ज्ञानप्रकाश ने कहा कि समय रहते यदि हमारे अधिवक्ता साथियों पर दर्ज मुकदमो को वापस न लिया गया और उन्हे न्याय न मिला तो प्रदेश व्यापी आन्दोलन किया जाएगा और पूरे प्रदेश मे अधिवक्ता साथियों द्वारा न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। जिससे विधिक कार्य भी बाधित होगा, इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)