अमित शाह के लिए आडवाणी को छोड़ना पड़ सकता है अपना संसद कक्ष

0 23

नई दिल्ली– राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जल्द ही अमित शाह के रूप में नया संयोजक मिल सकता है। एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी जल्दी ही इस पर फैसला ले सकते हैं। इन सबके पीछे दिलचस्प बात ये है कि अगर ऐसा होता है तो ससंद में लालकृष्ण आडवाणी को जो कमरा मिला हुआ है, वो उन्हें खाली करना पड़ सकता है। 

Related News
1 of 618

 

संसद भवन में भाजपा संसदीय दल के लिए ग्राउंड फ्लोर पर कमरे आवंटित हैं। इसमे एक बड़ा हॉल है, जिसमें पार्टी सांसद बैठते हैं। एक कमरा एनडीए संयोजक के लिए आवंटित है, इस कमरे में काफी समय से लालकृष्ण आडवाणी बैठते हैं। एक और कमरा राज्यसभा में भाजपा के उपनेता के लिए है, ये कमरा काफी छोटा है। अमित शाह अगर एनडीए संयोजक बनते हैं, तो इस पद के लिए आवंटित कमरे को लालकृष्ण आडवाणी को खाली करना पड़ सकता है। आडवाणी एनडीए या भाजपा में किसी पद पर नहीं है, उन्हें वरिष्ठता के आधार पर ही अभी तक ये कमरा मिला हुआ है। संसद सत्र के दौरान उनकी संसद में उपस्थिति काफी अच्छी है। सत्र के दौरान वो काफी समय संसद में बितात हैं, आडवाणी से ना सिर्फ भाजपा बल्कि दूसरे दलों के नेता भी आकर मिलते हैं। नए सांसद भी लगातार उनसे सदन के आदाब सीखने की गरज से आते हैं। ऐसे में उन्हें बड़ा कक्ष आवंटित किया गया है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...