वरिष्‍ठ नेता आडवाणी ने भाजपा के तौर तरीकों पर उठाए सवाल !

0 14

नई दिल्ली–बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी  ने ब्लॉग लिखकर मौजूदा बीजेपी के तौर-तरीके पर सवाल उठाए हैं। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि बीजेपी ने शुरू से ही राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन नहीं माना ! 

Related News
1 of 614

लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में बीजेपी के मौजूदा तौर तरीक़ों पर सख्त लफ़्ज़ों में, लेकिन साफ़-साफ़ सवाल उठाए हैं। ‘राष्ट्र सबसे पहले, फिर दल और अंत में मैं’ के शीर्षक वाले इस ब्लॉग में आडवाणी ने 6 अप्रैल को बीजेपी की स्थापना दिवस का हवाला देते हुए याद दिलाया कि वो भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी दोनों के संस्थापक सदस्य हैं और लगभग पिछले सत्तर साल से देश की सेवा कर रहे हैं।उन्होंने गांधीनगर के लोगों का शुक्रिया अदा किया जहां से वो 6 बार सांसद रहे।

लालकृष्ण आडवाणी ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई भाजपा का सपोर्ट नहीं करता है तो उसे देशद्रोही कैसे ठहराया जा सकता है ।हमारे देश में लोकतंत्र है। सबकी अपनी राजनीतिक स्वतंत्रता है यह नया तरीका ठीक नहीं है। सनद रहे आडवाणी ने गांधीनगर गुजरात से अपना टिकट कटने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर कुछ अपने ब्लॉग में कहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...