आ गए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

0 161

इलाहाबाद– यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड डाउनलोड होने लगा है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट

Related News
1 of 56

upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ से प्रिंट कर सकते हैं। इस बाबत सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर पहले दिन अत्याधिक दबाव के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अभ्यर्थियों को समस्या हुई है, लेकिन मंगलवार से सर्वर लोड उठाने में सक्षम रहेगा और आसानी से अभ्यर्थी वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि यह परीक्षा 12 मार्च को 358 परीक्षा केंद्र पर होनी है, जिसमे एक लाख 20 हजार 846 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा हो रही है। परीक्षा यूपी के सभी 18 मंडल के 358 परीक्षा केंद्र पर12 मार्च को सुबह 10:00 बजे 1:00 बजे तक होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की मूल प्रति तथा प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र आवश्यक लेकर जाएं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...