प्रतापगढ़ में घोर लापरवाही, उपभोक्ताओं के प्रति संजीदा नहीं है जिला प्रशासन
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आयी है। यहां जिला प्रशासन उपभोक्ताओं के प्रति संजीदा नही है । जिला प्रशासन (administration) की लापरवाहियों के चलते जिले में उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं ।
यह भी पढ़ें-Lockdown: गाँवों में भी दिखा PM मोदी की अपील का असर, लगा ‘नो एंट्री’ का बैनर
कोरोना के खिलाफ देश मे प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन घोषित किया तो लोग घरों में कैद हो गए, ताकि कोरोना लड़ने में आसानी हो। सरकार के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन ( administration) ने दूकानो को जबरिया बन्द करवा दिया जिसके दूध, फल, सब्जियों और अन्य खाने पीने की वस्तुओं को लोग तरसते रहे, इतना ही नही जिला अस्पताल के आसपास के सभी मेडिकल स्टोर भी बन्द करवा दिए गए थे सिर्फ तीन मेडिकल स्टोर अस्पताल गेट पर खुले नजर आए।
यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य महकमे की ये कैसी संजीदगी, पेड़ के नीचे तड़पता रहा Corona का संदिग्ध
इस बाबत जिलाधिकारी से कई बार सम्पर्क किया गया लेकिन लगता है सीयूजी उनके पास है ही नही। जिले में ऐसा माहौल बना दिया गया जिससे लगता है कि प्रशासन (administration) जनता के लिए है ही नही। अगर जिला प्रशासन (administration)और खासतौर जिलाधिकारी ने रवैया न बदला तो 21 दिनों में स्थितयां भयावह हो सकती है।
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)