फतेहपुर जिला प्रशासन की नई पहल, रोचक व प्रेरणादायी क़िस्सों को यहां करें साझा

0 49

फतेहपुर–कोरोना वायरस के चलते जनपद में हुए लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रह रहे लोगों की मन:स्थिति के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए जिला प्रशासन ( administration) ने तय किया है कि इस दौरान जनपदवासियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई पहल को शुरुआत की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-Lockdown: जरूरतमंदों की मदद के लिये खुद भोजन बना रही महिला थानाध्यक्ष

( administration) की इस पहल के तहत जनपदवासी घर पर रहकर ही इस दौरान अपनी दिनचर्या एवं जीवन के अनुभवों / बदलावों के रोचक एवं प्रेरणादायी क़िस्सों को साझा कर सकेंगे ।

इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी भारतीय जनसंचार संस्थान के 2014-15 बैच के पत्रकार एवं लेखक श्री अमित राजपूत को दी गई है। श्री राजपूत अपनी इस सेवा के लिए जिला प्रशासन से मात्र ₹1 का पारिश्रमिक लेंगे।

पहले चरण का कार्यक्रम निम्नवत् है-

1-( administration) के अनुसार कोरोना वायरस और इसके कारण हुए लॉकडाउन पर आप अपनी स्वरचित कविता/गीत/ग़ज़ल/दोहा/छंद आदि अपने नाम, परिचय और पते के साथ हमें भेज सकते हैं।

Related News
1 of 23

2- लॉकडाउन के दौरान का कोई रोचक अथवा प्रेरणादाई क़िस्सा भी आप हमें अपने नाम, परिचय और पते के साथ भेज सकते हैं।

नोट:

1- सभी रचनाएँ coolfatehpur@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं अथवा 9453990027 पर what’s app कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-लखनऊः अमीनाबाद की इस नामी मस्जिद में छिपे थे कई विदेशी नागरिक, इलाके में हड़कंप

2- ( administration) के अनुसार लॉकडाउन के संस्मरणों पर प्राप्त इन सभी रचनाओं का एक कविता-संग्रह और एक कहानी-संग्रह प्रकाशित किया जाएगा।

3- प्रकाशन के बाद इन रचनाओं से प्राप्त प्रथम 1000 प्रतियों की धनराशि मुख्यमंत्री राहत-कोष में जमा की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...