बदलाव के बाद भी चौपट हुई ‘Adipurush’, कमाई में जबरदस्त गिरावट

0 190

बॉलीवुड स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। एक तरफ जहां इस फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। इन सबका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर भी दिख रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद पहले तीन दिनों तक दमदार रहे फिल्म के कलेक्शन में सोमवार से गिरावट देखी गई। आठवें दिन भी हालात जस के तस रहे।

ये भी पढ़ें..मैनपुरी में युवक का खूनी खेल, परिवार के 5 लोगों को गड़ासे से काटकर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

शनिवार और रविवार को वीकेंड होने के कारण दर्शकों की थोड़ी भीड़ थी, लेकिन साफ है कि लोगों ने नौवें दिन भी फिल्म न देखने का फैसला किया। हालांकि मेकर्स और राइटर्स ने कुछ डायलॉग्स में बदलाव किया है, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ है। दूसरे शनिवार को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) ने करीब 5.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 268.55 करोड़ हो गया है। उम्मीद थी कि फिल्म पहले तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन पहले दिन भारत में 86.75 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 16 करोड़ का कलेक्शन किया।

Related News
1 of 284

पहले सोमवार की कमाई में सबसे बड़ी गिरावट का रिकॉर्ड भी ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के नाम है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो फिल्म अगले हफ्ते तक फ्लोर पर आ जाएगी। हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। नेगेटिव रिव्यू और विवादित डायलॉग्स की वजह से फिल्म पहले ही दिन विवादों में घिर गई थी।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...