धार्मिक आयोजनों में भाग लेने वालों की अब खैर नहींः ADG प्रशांत कुमार

मेरठ में 311 जमातियों को क्वेरेन्टीन करा दिया गया है

0 20

यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ते ही सीएम भी सख्त हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है जिन लोगों ने ये आंकड़ा बढ़ाया है। वहीं मेरठ एडीजी जॉन (ADG Prashant) भी पूरी तरह अपनी टीम के साथ सड़को पर हैं और पूरे जोन का जायजा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने शाहरुख खान की निकाली हेकड़ी, कहा ठान लिया तो…

इस दौरान धार्मिक आयोजनों को लेकर एडीजी जोन प्रशांत कुमार (ADG Prashant) ने कहा कि सभी धार्मिक गतिविधियों पर सामूहिक रूप से रोक लगी हुई है। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं गाजियाबाद में नर्सों के साथ हुई बदतमीजी को लेकर भी उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आइसोलेशन सेंटर में सीसीटीवी लगाने का प्रबंध किया जाएगा और किसी को भी अगर ऐसे गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ में 298 जमाती चिंहित
Related News
1 of 36

वहीं जमातियों को लेकर पुलिसिंग और भी सख्त हो गई है और पूरे जोन में 298 + जमाती सहित कई विदेशी जमातियों को चयनित कर क्वॉरेंटाइन करने के साथ-साथ उनकी हिस्ट्री भी जानी जा रही है। विदेशी जमातियों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुक़द्दमा दर्ज किया गया है तो वहीं मस्जिद के मौलाना और केयरटेकर्स के खिलाफ भी इन्हें पुलिस को बिना बताए पनाह देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

19 संक्रमितों का इलाज जारी

इसके अलावा जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए राशन वितरण किया जा रहा है और साथ ही जो डॉक्टर्स कोविड 19 संक्रमितों को इलाज कर रहे हैं उनको स्पेशल सुविधा दी जा रही है। और उनके ठहरने के लिए विशेष होटलों का इंतजाम भी किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मेरठ में अब तक 311 जमातियों को क्वेरेन्टीन करा दिया गया है और सबकी सैम्पलिंग कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें..कोरोना इफेक्टः अखिलेश ने सीएम योगी की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...