एडीजी प्रशांत कुमार को मिला DGP का कार्यभार, हितेश चंद्र अवस्थी की हुई विदाई
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। इन्हें फिलहाल डीजीपी प्रभारी बनाया गया है। यानी जब तक DGP का नाम फाइनल नहीं होता, तब तक प्रशांत कुमार ही यूपी डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे।
ये भी पढ़ें..वो IPS अफसर जिसके नाम से कांपते हैं यूपी के माफिया…
इसी के साथ मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने चार्ज छोड़ दिया है। एचसी अवस्थी ने 36 साल का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। वहीं, टीम 9 की बैठक में सीएम ने DGP एचसी अवस्थी को कार्यकाल पूरा करने की शुभकामनाएं दीं।
DGP UP Sri HC Awasthy hands over charge to ADG L&O on his superannuation after putting in more than 35 years of glorious service for the department. #UPPolice family salutes his work ethic, integrity & professionalism.
We wish him all the best for the new innings of his life ! pic.twitter.com/99vUt7owms— UP POLICE (@Uppolice) June 30, 2021
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी आज रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नए DGP के चयन की प्रक्रिया अब फाइनल स्तर तक पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक ADG BSF मुकुल गोयल का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। लेकिन इसमें समय लग रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने अपने चहते IPS अफसर प्रशांत कुमार को कुछ सयम के लिए ये जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की गिनती तेज तर्रार IPS अफसरों में होती है। ADG लॉ एंड ऑर्डर बनने से पहले प्रशांत लगभग तीन साल तक मेरठ जोन के ADG थे। उनके कार्यकाल में सबसे अधिक एनकाउंटर मेरठ जोन में ही हुए।
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)