एडीजी ने दिए माफिया मुन्ना बजरंगी के फेसबुक पेज के जांच के आदेश
न्यूज डेस्क– यूपी के दंबग माफिया प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी इस दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। लेकिन इस बार वो रंगदारी अपहरण या हत्या जैसे मामले में नही बल्कि अपने सोशल मीडिया आकाउंट की वजह से चर्चाओं में आए है।
दरअसल जेल में रहने के बावजूद उनका फेसबुक पेज रोजाना अपटेड हो रहा है। जिसको लेकर एडीजी पीवी रामाशास्त्री ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिये हैं। जौनपुर का रहने वाला मुन्ना बजरंगी इस वक्त झांसी जेल में है।
उसके फेसबुक पेज के अपडेट होने को लेकर कुछ लोगों ने एडीजी जोन से शिकायत की थी। बजरंगी का फेसबुक पेज काफी समय से है लेकिन कोई पोस्ट नहीं किया गया। बता दें प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बजरंगी की सोशल मीडिया पर सक्रियतां बढ़ी, और भड़काऊ पोस्ट पड़ने लगे।
इस बीच पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर पोस्ट डाले गये। इस पेज से हजारों लोग जुड़े हैं। बजरंगी की एक यूथ ब्रिगेड भी है। लेकिन इसका कर्ताधर्ता पिछले दिनों संगीन मामले में जेल जा चुका है। सोशल मीडिया के जरिये इन दिनों भाजपा विधायकों से रंगदारी मांगी जा रही है और बजरंगी भी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या का आरोपित हैं।
इन्ही सबके मद्देनजर एडीजी पी.वी रामाशास्त्री ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिये हैं।