अपर मुख्य अधिकारी को कार्यमुक्त करने का फैसला, एकजुट हुये सदस्य

0 21

बहराइच–जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान गत बैठक 23 फरवरी, 2019 की कार्यवाही की पुष्टि के दौरान तथा विकास कार्यो हेतु शासन से वर्ष 2018-19 तथा वर्ष 2019-20 में आवांटित धनराशि के सापेक्ष विकास कार्य बाधित होने के कारण अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप गुप्ता तथ मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पर उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए सदन द्वारा निंदा प्रस्ताव तथा स्थानानन्तरण का प्रस्ताव पारित किया गया।

Related News
1 of 162

इसके अलावा अपर मुख्य अधिकारी श्री गुप्ता द्वारा अपने कार्यो एवं दायित्वों का निर्वाहन न करने के कारण जिला पंचायत में बजट डंप कर विकास कार्यो को बाधित करने के कारण भी श्री गुप्ता को सदन द्वारा कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

सदन में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक नानपारा माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, सहित सदस्य भरत लाल पाण्डेय, अमेन्द्र सिंह, डा. राजू निगम, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सहित अन्य सदस्य तथा मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...