अभिनेत्री तापसी पन्नू ने परिवार के संग किया मतदान
मनोरंजन डेस्क — दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है.वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शनिवार सुबह परिवार सहित वोट करने के बाद तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “पन्नू परिवार ने वोट कर दिया है। आपने किया क्या?” फोटो में तापसी के साथ उनकी मां निर्मलजीत, बहन शगुन और पिता दिलमोहन सिंह पन्नू दिखाई दे रहे हैं। चारों अपनी उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखा रहे हैं।
वहीं मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात तापसी ने तापसी ने फैन्स से मतदान की अपील करते हुए फोटो पर लिखा था, “कल स्याही लगवाने को तैयार। एक छोटा सा ब्रेक, यह सुनिश्चित करने के लिए हम वोट करते हैं।”