अब अनुराग कश्यप पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, उठी गिरफ्तारी की मांग

पायल के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आई सामने, की गिरफ्तारी की मांग

0 71

बॉलीवुड में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक ओर जहां ड्रग्स कनेशन सामने आ रहा है तो एक अभिनेत्री फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और इस ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय को भी टैग किया।

ये भी पढ़ें..IPL-13 : चेन्नई सुपर किंग्स का जीत से आगाज, मुंबई को 5 विकेट से रौंदा

पीएम मोदी से लगाई गुहार…

PayalGhosh ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

पायल ने ट्वीट किया, “अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप कृपया इस पर कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे छुपे राक्षस को देखने दें। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मेरी मदद करें।”

वहीं पायल के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सामने आईं और उन्होंने कश्यप की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “हर आवाज मायने रखती है हैशटैग मीटू, हैशटैग अरेस्ट अनुरागकश्यप।” साथ ही उन्होंने पायल की पोस्ट को भी रीट्वीट किया।

Related News
1 of 284

 

अनुराग कश्यप ने दी सफाई-

उधर इस मामले पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया है। अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा- ‘क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’

एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने लिखा, ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है।’

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...