अभिनेत्री ‘जीनत अमान’ ने इस शख्स के खिलाफ दर्ज कराया रेप का केस

0 55

मनोरंजन डेस्क– बॉलीवुड की दिग्गनज अदाकारा जीनत अमान ने बीती शाम मुंबई के जुहू पुलिस स्टे शन में बिजनसमैन अमन खन्ना पर रेप का आरोप दर्ज कराया है। जूहू पुलिस ने इस मामले को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।

Related News
1 of 283

जानकारी के मुताबिक आरोपी अमन खन्नाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गया है। जीनत अमान ने 2 महीने पहले भी 30 जनवरी को बिजनेसमैन अमन खन्ना पर उनका पीछा करने और धमकाने का आरोप लगाया था। अमन खन्ना को उस समय भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ आरोप दर्ज किया था।

अमन खन्नाफ फिल्ममेकिंग और रियल एस्टेट के कारोबार में सक्रिय है।पुलिस ने अपने एक बयान में बताया था कि ‘ दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे, लेकिन उनके बीच तब सबकुछ खत्मग हो गया जब किसी कारण ज़ीनत अमान ने उससे बात करना बंद कर दिया।

इसके बावजूद बिजनेसमैन अमन खन्ना उन्हेंथ फोन करता रहा। बिज़नसमैन ने एक्ट्रेस को धमकी दी कि यदि वह उनसे बात नहीं करेंगी तो इसका परिणाम उनके बेटे को भुगतना पड़ेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...