Video: इस एक्ट्रेस की जबरदस्त फिटनेस, पति संग किया मुश्किल आसन

0 604

टीवी कलाकार आशका गोराडिया अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी अपने पति ब्रेंट गोबल संग कई वीडियोज और फोटोज लंबे समय तक ट्रेंड करती हैं. अब अपनी उसी फिटनेस को बरकरार रखते हुए आशका ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख हर कोई आशका और उनके पति का कायल हो गया है.

Related News
1 of 297

ये भी पढ़ें..योग दिवस पर BJP सांसद ने की अग्नि साधना, घटाया 25 किलो वजन

View this post on Instagram

@ibrentgoble #flyon ❤️

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

दरअसल आशका गोराडिया की फ्लेक्सिबिलिटी किसी से नहीं छिपी है. वो जिस आसनी से हर आसन कर लेती हैं, उसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. अब इस बार भी उन्होंने पति ब्रेंट गोबल संग कुछ ऐसा किया है कि हर कोई देखता रह गया है.

इस वीडियो वो देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है. यह वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें..रिया-महेश भट्ट की वायरल तस्वीरों ने उठाए कई सवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...